तरबूज की फसल के लिए दोमट काली मिट्टी ज्यादा पैदा देती है। खेत की तैयारी समतल जुताई करके, बीज शोधन और बीज की मात्रा 150 से 200 ग्राम प्रति एकड़ करेंगे तो फसल भी अच्छी होती है। किसान की माने तो एक एकड़ में 300 क्विंटल के लगभग तरबूज तैयार हो जाता है। जिसमें एक पीस का वजन तीन किलो से लेकर नौ किलो तक होता

Comments