देखने में खूबसूरत और बड़ा साइज, जंबो अमरूद से किसान हो सकते हैं मालामाल, जानें कैसेदेश में बड़े आकार के अमरूद लोकप्रिय हो रहे हैं. बाजार में इन अमरूदों की काफी डिमांड है. जंबो अमरूद ऐसी ही एक किस्म है, जिसकी खेती करके किसान बढ़िया मुनाफा कमाई कर रहे हैं. इस अमरूद का वजन डेढ़ किलो तक होता है. इस भारी-भरकम अमरूद का स्वाद भी लोगों को खूब पसंद है.

Comments